खास खबर मामला है बिंदकी विधानसभा के अंतर्गत हसोलेखेड़ा गांव का जहां पर आम रास्ते में लोग बहा रहे गंदे नाली का पानी से परेशान होकर लोगो ने बिंदकी कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र और लोगों ने बताया कि पानी बहने को मना करने पर सबको धमकाया तो परेशान होकर लोगो ने दिया प्रार्थना पत्र। खास रिपोर्ट बेअंत सिंह जिला ब्यूरो चीफ अन्वी न्यूज