सरपंच पति के लिए वरदान साबित हो रही ग्राम पंचायत नागदा जनपद बिजावर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में नगदा पंचायत का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर जनपद सीईओ अंजना नागर नहीं कर रही हैं कारवाही गरीब भटक रहे दर दर

छतरपुर । बिजावर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नगदा इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है यहां जिस तरह व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है नगदा ग्राम पंचायत स्वयं ही अपनी गाथा बयां कर रही है जहां पर महिला सरपंच श्रीमती प्रीति बाई यादव है लेकिन सरपंच के समस्त अधिकार सरपंच पति अपने कब्जे में रखते है, जहां पर देखा जाए तो सरपंच के अधिकारों का हनन भी हो रहा है और महिला सरपंच को अपना अधिकार नहीं मिल रहा है। नगदा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के अनुसार महिला सरपंच कभी भी ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में नही जाती है यहां तक कि वह तो ग्राम पंचायत कार्यालय की दहलीज तक आने से परहेज करती है। जो नियमों का खुला उल्लंघन है, अब कारण जो भी हो वह सरपंच और उनके पति का निजी मामला है नगदा ग्राम पंचायत में भारी अनियमितताएं है, तथा व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया यहां पर दो वर्ष पूर्व आंगनवाड़ी निर्माण कार्य का भुगतान निकाल लिया गया लेकिन आंगनबाड़ी का कोई अस्तित्व तक नहीं है यहां पर शासकीय राशि का जमकर बंदरबांट किया गया है पूर्व में पदस्थ सचिव एवं सरपंच द्वारा फर्जी बिल लगाकर शासकीय राशि को ठिकाने लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई वहीं भुगतान विवरण में दी जा रही भ्रामक जानकारी यहां के भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है। उक्त मामले में पूर्व सचिव एवं सरपंच सहित उपयंत्री भी बराबर के हिस्सेदार है अगर बारीकी से जांच होती है तो भ्रष्टाचार खुली किताब की तरह स्पष्ट दिखाई देंगे।

इनका कहना :- वर्तमान सचिव से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने अवगत कराया कि आपको जो जानकारियां प्राप्त हुई है वह सही है एवं जांच का विषय है।

विजय पाठक
पंचायत सचिव
ग्राम पंचायत नगदा

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment