जनपदजनपद पंचायत गौरिहार इन दोनों , अनियमितताएं चरम पर , मामला छतरपुर जिले की जनपद पंचायत गौरिहार से सामने आ रहा है पंचायत सीईओ गोविन्द सिंह राजावत के सहमति से ग्राम पंचायत किशुनपुर में मनरेगा खेत तालाब जेसीबी मशीन से खुदवाया जा रहा है गरीब मजदूरो के हक दिन दहाड़े सरपंच प्रीति खटीक, सचिव रामप्रशाद विश्वकर्मा रोजगार सहायक मनीष लखेर डांका रहे हैं शिकायत पर महिला सरपंच पिता लल्ला खटीक द्वारा घरों में बुल्डोजर चलवाने कि एवं नागरिकता खत्म करवाने कि कि धमकीं सचिव साहब का कहना कि सीएम हेल्पलाइन शिकायत करने पर कटेगी राशन पर्ची जनपद एपीओ योगेन्द्र निगम का कहना कहना करा सकते हैं पंचायत में जेसीबी मशीन से कार्य हमारे पास है इसका प्रोधान ग्राम पंचायत में 2022/23 में लगभग 1 लाख रुपए साफ सफाई रास्ता मरम्मत के नाम निकाल लिए गए कहीं नहीं हुई सफाई,नाडिफ कूडादान के लगभग 1लाख60 हजार रुपए निकाल लिए गए कूडादानो मे नही हुई छपाई एवं कराया गया अधूरा कार्य इस संबंध में पत्रकार एवं भ्रष्टाचार निवारण एवं विकास परिषद जिला मंत्री मुहम्मद उजैफा द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर सिकायत दर्ज कि गई एवं जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार एवं जनपद पंचायत सीईओ गोविन्द सिंह राजावत गौरीहार से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही 21/10/23 को जेसीबी मशीन एवं टेक्टर से खेत तालाब कि खुदाई चालू थी एंटी भ्रष्टाचार निवारण एवं विकास परिषद जिला मंत्री द्वारा कलेक्टर महोदय को फ़ोन से जानकारी दी कलेक्टर महोदय ने कहा कि जिला पंचायत सीईओ को कार्यवाही के लिए बोलता हूं और कहा कि आप भी बात कर लो जिला पंचायत सीईओ को 10 बार फोन लगाया गया लेकिन फोन नहीं उठाया गया जनपद सीईओ से सम्पर्क करने कि कोशिश कि लेकिन जनपद पंचायत सीईओ जनपद क्षेत्र ठकुर्रा साइड निरीक्षक पर थे जो कि किशुनपुर पंचायत से 2 किलोमीटर दूर है विडियो फोटो उनके मोबाइल पर भेजी गई और और फोन किया गया लेकिन जनपद पंचायत सीईओ गोविन्द सिंह राजावत द्वारा फोन नही उठाया गया कहीं महोदय को जानकारी होने के बाद भी मौके पर जेसीबी मशीन टेक्टर जब्त करने नहीं पहुंचे जनपद पंचायत अधिकारी और ग्राम पंचायत सरपंच सचिव मिल कर कर रहे लाखों का घोटाला दिन दहाड़े गरीब मजदूरो के हक में डाल रहे हैं डांका जेसीबी मशीन से तालाबों कि खुदाई कराकर फर्जी तरीके से सरपंच एवं सचिव अपने लोगों के नाम पर मास्टर चलाकर निकाल लेते हैं पैसे पंचायत अधिकारियों को निलंबित करने कि मांग नहीं हुई कार्यवाही तो पत्रकार मुहम्मद उजैफा देंगे इस्तीफा