स्टेज पर दूल्हे के साथ 3 दुल्हन को देख लोगांे ने कहा भला-बुरा, लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही निकली, देखें VIDEO

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज पर एक दूल्हा तीन दुल्हन के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. हालांकि इस वीडियो का क्या सच्चाई है, ये जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. अगर सभी दुल्हनों की शादी वीडियो में दिख रहे लड़के से हुई है तो यह हमारे देश में कानूनी तौर पर लीगल नहीं है. इसके लिए जेल की सजा भी हो सकती है. आपको बताते चले की इस वीडियो की पुष्टि न्यूज18 नहीं करता है.

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो में एक दूल्हा तीन दुल्हनों के साथ दिख रहा है, लेकिन क्या यह सच है कि सभी लड़कियां इसी लड़के की दुल्हन हैं तो, आपको बता दें कि नहीं. वीडियो में कमेंट पढ़ने के बाद पता चलता है कि लड़का दूल्हा है और बगल में खड़ी दो लड़कियां उसकी बहन हैं. लड़के की बरात जा रही है और लड़कियों की बरात आने वाली है और इन सब से पहले की उनकी ये फोटोशूट है. वीडियो के पोस्ट होने के बाद लोगों ने कई तरह के कयास लगाने लगे थे कि तीनों लड़कियां एक ही लड़के की दुल्हन हैं और उसके मजे लेने लगे थे.

मुझसे तो एक नहीं संभल रही… 1 दूल्हे ने 4 दुल्हनों के साथ लिए 7 फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO

वीडियो के पोस्ट होने के बाद से 31 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है और कई हजार लोगों ने कमेंट भी किया है. लोग वीडियो के पीछे की कहानी को जाने बिना कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा है, “गवर्मेंट जॉब+पेट्रोल पंप और हाइवे पर जमीन हो तो कुछ भी संभव है.” एक अन्य ने लिखा है, “ब्रो इंस्पायर्ड बाय बॉबी देओल.” एक अन्य ने लिखा है, “भाई ये 2 बहनें और 1 भाई की बारात जा रही है और बहनों की आएगी, इससे पहले की उनकी ये फोटोशूट है, पहले किसी भी पोस्ट को डालने से पहले सन्दर्भ में जान लिया करो.”

Tags: Latest viral video, Marriage

Source link

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment