लखनऊ. अमरोहा से लोकसभा सांसद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता दानिश अली को “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. बसपा अध्यक्ष मायावती ने सांसद दानिश अली को सस्पेंड किया है. बताया जा रहा है कि दानिश अली कुछ दिन पहले राहुल गांधी से मिले थे. पार्टी विरोधी और कांग्रेस से नजदिकियों की वजह से ही उनका सस्पेंड किया गया है.
Bahujan Samaj Party (BSP) suspends its MP Danish Ali for indulging in anti-party activities: BSP pic.twitter.com/BKHHuVbStw
— ANI (@ANI) December 9, 2023
पार्टी के बयान में कहा गया है कि अमरोहा के सांसद को कई बार चेतावनी दी गई है कि उन्हें ऐसा कार्य या बयान नहीं देना चाहिए जो पार्टी के नियमों, विचारधारा और नीतियों का पालन नहीं करता हो. इसमें कहा गया है, “हालांकि, सभी चेतावनियों के बावजूद, आप पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं.”
.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 16:50 IST