मध्य प्रदेश में आज घना कोहरा छाया हुआ है जिस से आवा जाहि में परेशानी बनी हुई लोगों को दिन में लाइट जलाकर निकालना पड़ रहा मौसम विभाग की माने तो कोहरा छाए रहने का अनुमान रोज लगाया जा रहा हैं इसलिए लोगों को सलाह दी जाती हैं गाडियां वाहन चालक सावधानी पूर्वक बाहन चलाएं ठंड में गरीबों को कपडे कंबल वितरित करें बूढ़े दादा दादी और छोटे बच्चों धूप में ही और कोहरा छट जाने या स्कूल जातें समय गरम कपड़े पहना कर स्कूल भेजें