छतरपुर जिले के जनपद पंचायत बिजावर अंतर्गत ग्रामपंचायतों में मनरेगा के कार्यों फर्जी श्रमिकों को दी गई जगह, मनरेगा मजदूरी के नियम अनुसार केवल डीबीटी इनेबल वाली लेबर का ही नियोजन किया जाना था जबकि निम्न ग्रामपंचायतों में रोजगार सहायकों द्वारा बिना आधार सीडिंग वाले श्रमिकों को रखा गया, जिसके संबंध में जनपद पंचायत बिजावर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर जल्द से जल्द मामले की रिपोर्ट मांगी है साथ ही रोजगार सहायकों पर नाराजगी जताई है,
जिनमें ग्रामपंचायत मोतींगढ़, झरकुआ, शाहगढ़, बड़ागांव, जसगुंवाखुर्द, नारायणपुरा और गुलाट शामिल हैं…