मामला है उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र बिन्दकी के केवटरा गांव निवासी मनिराम पुत्र सुखनंदन गुरुवार करीब 1बजे कोतवाली बिन्दकी पहुंचे कोतवाली पहुंचकर उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गांव के चंद्रपाल पुत्र भागवानदीन मकान के सहन में जबरन कब्जा कर रहे हैं तहरीर मिलते ही पुलिस ने तुरंत पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्यवाही करने के किए जांच में जुट गई और कहा कि जल्द ही आपको इंसाफ मिलेगा
खास रिपोर्ट
बेअंत सिंह
जिला चीफ ब्यूरो फतेहपुर