सुबह की खास खबर
उत्तर प्रदेश
जिला फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र बिन्दकी
बिन्दकी खजुहा कस्बे के लंका मैदान के समीप से 32बोर पिस्टल और 2जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मामला है उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के खजुहा लंका मैदान के समीप का जहां मुखबिर के सूचना पर खजुहा चौकी इंचार्ज भारत सिंह व सिपाही वीर सिंह ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो युवक के पास से 32बोर पिस्टल व 2जिंदा कारतूस बरामद हुई युवक को आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेजा
खास रिपोर्ट
बेअंत सिंह
जिला चीफ ब्यूरो फतेहपुर