पन्ना में हजारों की संख्या में ड्राइवर ने किया चक्का जाम जिसके तहत उनका कहना है कि काले कानून को वापस करो नहीं तो हम रोड पर गाड़ियां नहीं चलाएंगे जिसमें 7 साल की सजा 10 लाख रुपये जूर्वाने का प्रावधान किया गया है या जो नया कानून बनाया गया है ड्राइवर के ऊपर वह एक बहुत ही गलत कानून बनाया गया है उनका कहना है ड्राइवर का की जाम जब तक नहीं खुलेगा जब तक कानून वापस नहीं होगा
