अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से गिरा युवक
दमोह / जिले के अंतर्गत जबेरा तहसील के समीप अज्ञात वाहन द्वारा संग्रामपुर बाइक से जा रहा था रास्ते में अज्ञात बाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल से रोड पर गिरने से युवक की दोनों ओट खून से लहू लहान हो गए एवं युवक बेहोश हो गया संग्रामपुर से सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन आ रहे थे तो उन्हें गिरा युवक को देखकर उसका आधार कार्ड निकला जिससे युवक की पहचान हुई युवक का नाम रूबी लाल जबेरा तहसील निवासी बताया गया वहां उपस्थित रूपेश सेन द्वारा 100 नंबर को डायल कर सूचना दी गई
जिला ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से