पन्ना व्यूरो पन्ना कलेक्टर सौंप विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन,
पन्ना शहर समाजसेवी पुष्पेंद्र सिंह द्वारा जिला कलेक्टर के नाम एक आवेदन पत्र सोपा गया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि आज से कुछ वर्ष पूर्व पन्ना मरला घाटी की सुरक्षा दीवार के छतीग्रस्त होने के कारण यात्री बस गहरी खाई के नीचे जा गिरी थी। जिससे उसमें आग लगने के कारण 35 यात्री जलकर खाक हो गए थे। वही स्थिति वर्तमान में फिर से निर्मित हो चुकी है। पन्ना छतरपुर मार्ग में भैरव घाटी से लेकर मड़ला घाटी तक कई जगह पर सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। जिसके कारण कभी भी कोई वाहन अनबैलेंस होकर गहरी खाई में जा सकता है। उन्होंने कलेक्टर से आवेदन पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि पन्ना छतरपुर मार्ग की घाटी पर जो सुरक्षा दीवार छतिग्रस्त हैं उनकी तत्काल मरम्मत कराई जाए। ताकि पन्ना जिले में पुनः बड़े हादसे की पुनरावृत्ति ना हो सके।
