आवारा कुत्तों का आतंक से दहशत में नगरवासी, पन्ना व्यूरो,

,
पन्ना नगर में इन दोनों आवारा कुत्तों का आतंक नगर वीडियो की दहशत का कारण बना है नगर की हर गली चौराहा एवं मोहल्ले में रात दिन आवारा कुत्तों के झुंड देखे जा रहे हैं इन कुत्तों के कारण लोगों की आवाज अभी में परेशानी हो रही है यह कुत्तों आपस में लड़के झड़ने हैं तो कवि लोगों को खदेड देते हैं । उनके डर से लोगों में दहशत बनी है ।
इतना ही नहीं यह सड़कों पर अपना डेरा जमा कर ए भगवान को प्रभावित करते हैं अक्सर सड़कों में कुत्ते बाइक सवार लोगों को खदेड देते हैं । इससे दुर्घटनाएं भी हो जाती है, दिन में यह सड़कों पर बैठे कुत्ते लोगों को कटने का शिकार करते हैं। जिससे आम लोगों के साथ स्कूली बच्चों को खतरा है। आवारा कुत्तों कि चौकड़ी शहर में सबसे ज्यादा बस स्टॉप, चिकित्साल,पार्क , चौराहे पर खड़े नजर आते हैं आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इन कुत्तों का टीका करण कराया जाये, और इन कुत्तों कि चौकड़ी से शहर वासियों को बचाया जाए।
मजे की बात तो यह है कि जिले की जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि सड़कों पर आवारा कुत्तों को देखते निकलते हैं। फिर भी समस्या का निदान नहीं करते अंजन मनी बैठे हैं समस्या जस की तैसी है

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment