गठित समिति लगातार खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें-कलेक्टर श्री अग्रवाल

समय-सीमा बैठक सम्पन्न, दिए गये अहृम दिशा-निर्देश

दमोह / कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा गठित समिति लगातार धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें। खरीदी केन्द्रों के लिये एसडीएम ओर तहसीलदार की समिति गठित की गई हैं। इस आशय के निर्देश श्री अग्रवाल ने समय-सीमा बैठक में दिए। उन्होंने कहा राजस्व अधिकारी नियमित रूप से पीडीएस दूकानों का भी निरीक्षण करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा तथा एडिशनल कलेक्टर मीना मसराम विशेष रूप से मौजूद रही।

कलेक्टर ने कहा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को तहसील स्तर पर शिविर लगाकर निराकरण कराया जाये। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम नोनपानी में राशन सम्बंधी शिकायत आने पर जांच के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर महिला बाल विकास, पीएचई, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गयें। इस मौके पर एस.डी.एम. सहित अन्य जिलाधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह राजपूत
की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment