ओवर लोड बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्राली मार रहे फर्राटे ,

* मौत बनकर मंडरा रहे रेत के
ओवर लोडिंग वाहन ,
* बालक वने वाहन चालक,
मौन खड़े अधिकारी ,
पन्ना व्यूरो एम, एम,शर्मा
पन्ना जिले में खनिज परिवहन और यातायात की मिली भगत से चल रहे ओवरलोड रेत के वाहन ,
जिले में रेत की अवैध उत्पादन एवं परिवहन को लेकर विभाग आए दिन सुर्खियों में बना रहता है अवैध रेत पत्थर से भारी ओवरलोड बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्राली मौत बनकर शहर में मंडरा रहे हैं । भोर सवेरे से ही पन्ना नगर में सैकड़ों रेट से भरी ओवरलोड वाहन प्रवेश कर जाते हैं । जो मुख मार्गो से लेकर नगर की गलियों में चौघड़िया करते हैं ऐसे में हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है इसके अलावा चोरी की रेत भरी ट्रैक्टर भी नजर आ रहे हैं। फिर भी जिम्मेदार कार्रवाई करने में मुवदर्शक बने है। लोगों का कहना है कि आखिरकार किसके कहने पर किसकी सह पर यह काला कारोबार चल रहा है । जिससे कार्रवाई नहीं करते हैं।

* केवल दिखावा पर चलती
कार्यवाही ।
समाचार पत्रों की सुर्खियों में बना रेट का अवैध काला कारोबार, कृषि कार्य के नाम पर परिवहन करते , परिवहन विभाग लापरवाही कहें या साठ गांठ कहे ,। मजे की बात तो यह है कि कृषि कार्य के नाम पर सैकड़ो ट्रालियों का कमर्शियल एवं अवैध उपयोग हो रहा है जिसमें रेत, पत्थर,मरूम, गटटी, आदि का परिवहन खुलेआम किया जा रहा है । जबकि देखा जाए तो इन वहनों का कमशियल रजिस्ट्रेशन नहीं है । यह केवल कृषि कार्य के नाम पर पंजीयन करते हैं।
जहां ऐसी कारोबार शासन को लाखों रुपए के राजस्व की हानि पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने है । इन वाहनों में नंबर नहीं है।

* नाबालिक बने चालक *
————–******———–
सुबह से शाम तक फराटे भरते वाहन फिर भी प्रशासन के जिम्मेदार विभाग अधिकारी राजनेता इस ओर कदम नहीं उठाते, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस कारोबार में सामिल है।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment