पीजी कॉलेज में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं सफाई अभियान का हुआ आयोजन

ko

दमोह / स्वामी विवेकानंद जी के 161वीं जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में प्रातः 9:00 बजे से सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉक्टर केपी अहिरवार के नेतृत्व में महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलेंटीयरों सहित इको क्लब के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया। प्राचार्य डॉ. के.पी. अहिरवार द्वारा विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार के होने वाले लाभों से अवगत कराते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से प्रतिदिन सूर्य नमस्कार के 12 आसन करने के लिए जागरूक किया गया तथा उनसे आग्रह किया गया कि वे अपने परिवार, आस पड़ोस एवं मित्रों को भी अनिवार्य रूप से सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण प्रदान करें। इस कार्यक्रम में डॉ. व्ही. पी. सिंह, डॉ. के. एस. बामनिया, डॉ. जितेंद्र कुमार चौधरी एवं प्रहलाद ठाकुर द्वारा सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रधानमंत्री जी के संदेश एवं स्वच्छता पर हुआ कार्यक्रम

ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को दिए गए संबोधन कार्यक्रम का टीवी प्रसारण महाविद्यालय के कंप्यूटर कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों अधिकारी कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों ने इस सीधे प्रसारण को देखा व सुना। महाविद्यालय परिसर में इको क्लब द्वारा स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस के वालंटियर द्वारा कॉलेज परिसर को साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर प्रचार्य डॉ. केपी अहिरवार ने स्वच्छता के कार्यक्रम में इको क्लब की भूमिका और महाविद्यालय के छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा निरंतर महाविद्यालय में स्वच्छता एवं स्वच्छता जागरूकता से संबंधित विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित होती है और अन्य लोगों को स्वच्छता की प्रेरणा प्राप्त होती। कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी डॉ मीरा माधुरी महन्त के प्रयासों द्वारा निरंतर गतिविधियां संचालित होती रहीं है। इस अवसर पर डॉ. व्ही पी सिंह, डॉ. के एस बामनिया, एनएसएस जिला संगठक डॉ. जितेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह
राजपूत की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment