22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा संबंधी आयोजन के दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही सुनिश्चित करने दिये निर्देश

दमोह / राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत आयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा संबंधी आयोजन के दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा है 16 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक मंदिर में जन सहयोग से राम कीर्तन आदि का आयोजन कराया जाये।

नगरो तथा ग्रामों में राम मण्डलियों को स्थानीय कार्यक्रम मोहल्लों तथा ग्रामों में आयोजित किए जाने हेतु प्रेरित किया जाये। जिले के मुख्य मंदिरों में टी.व्ही स्क्रीन लगाकर आयोध्या के उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाए। उक्त मंदिरों में आयोजनों में आमजनों की सहभागिता हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया जाये तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।

प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट/समिति के द्वारा 22 जनवरी को भण्डारों का आयोजन किया जाये। इस हेतु विभिन्न धर्मगुरूओं से भण्डारों के आयोजन किए जाने हेतु समन्वय किया जाये। जिले के प्रमुख मंदिरों में साफ-सफाई, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ ही भगवान श्रीराम-जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन मंदिर के ट्रस्ट/समिति के माध्यम से आमजन हेतु आयोजित किए जायें।

उन्होंने कहा नगर में नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा गांवों में पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 14 से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई का अभियान चलाया जाये। सभी सरकारी इमारतों तथा स्कूल एवं कॉलेजों में साज-सज्जा की जाये। सभी शासकीय कार्यालयों में 16 से 21 जनवरी (एक सप्ताह) तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाये। 21 से 26 जनवरी तक समस्त शासकीय कार्यालयों में रोशनी (लाइटिंग) की व्यवस्था की जाये। 11 से 21 जनवरी तक संस्कृति विभाग द्वारा श्रीरामचरित लीला समारोह कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे है। इन कार्यक्रमों में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये

ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह
राजपूत की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment