राजस्व महाअभियान के तहत, जिले के विभिन्न ग्रामों में शिविर 16 जनवरी को
दमोह / राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले में राजस्व महाअभियान प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा है इस दौरान आमजनों के राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, का समय-सीमा में निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों में आरसीएमएस पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र/ आधार से लिकिंग सहित राजस्व रिकार्ड का वाचन आदि कार्य शिविर में संपादित किये जायेंगे।
राजस्व महाअभियान के तहत शिविर 16 जनवरी को तहसील बटियागढ़ में फतेहपुर के हल्का सिंगपुर अंतर्गत ग्राम सिंगपुर फतेहपुर में, हल्का बरीकनोरा अंतर्गत ग्राम वरीमड़ियादौ में, हल्का लिधौरा हार अंतर्गत ग्राम लिधौराहार में, हल्का मगरोन अंतर्गत ग्राम मगरोन में, हल्का ऑजनी अंतर्गत ग्राम वर्धा बरखेरा में, हल्का शहजादपुरा अंतर्गत ग्राम गीदन में, हल्का बम्होरीभाट अंतर्गत ग्राम रियाना में, खड़ेरी के हल्का सकतपुर अंतर्गत ग्राम सकतपुर में, हल्का पथरिया कैथोरा अंतर्गत ग्राम हाथीडोल में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार दमोह तहसील में हिण्डोरिया के हल्का गुंजी अंतर्गत ग्राम गुंजी में, हल्का छापरी ठाकुर अंतर्गत ग्राम खेरूवा में, हल्का मुहली जुझार अंतर्गत ग्राम मुहली जुझार में, बांदकपुर के हल्का टिकरी बुजुर्ग अंतर्गत ग्राम टिकरी खोह में, अभाना के हल्का रंजरा अंतर्गत ग्राम मैली पिपरिया में, हल्का हरदुआ मुडर अंतर्गत ग्राम पटी शीशपुर में, हल्का पटना बुजुर्ग अंतर्गत ग्राम पटना बुजुर्ग में, इमलियाघाट के हल्का देवरी जमादार अंतर्गत ग्राम बटका में, हल्का सुहेला अंतर्गत ग्राम लुकाम में, मुड़िया के हल्का मुड़िया अंतर्गत ग्राम अमोदा में, हल्का खजरी अंतर्गत ग्राम लक्ष्मण धाम में, हल्का आंवरी अंतर्गत ग्राम आंवरी में, बांसा तारखेड़ा के हल्का भीलमपुर अंतर्गत ग्राम चौरई बालाकोट में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
हटा तहसील में रजपुरा के हल्का रजपुरा अंतर्गत ग्राम सिलापरी में, हल्का अमझिर अंतर्गत ग्राम अमझिर में, मड़ियादो के हल्का देवरी फतेहपुर अंतर्गत ग्राम मड़रगढ़ में, हल्का कनकपुरा अंतर्गत ग्राम तिंदनी मड़ियादो में, हिनौता के हल्का खमरिया कलार अंतर्गत ग्राम खमरिया कलार में, हल्का गर्रेह अंतर्गत ग्राम विछुवा छक्का में, हटा के हल्का पांजी अंतर्गत ग्राम पांजी में, हल्का कुलुवा कला अंतर्गत ग्राम देवरी चौधरी में, रनेह के हल्का भैंसा अंतर्गत ग्राम भैंसा में, हल्का कौशलपुर अंतर्गत ग्राम कौशलपुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जबेरा तहसील में बनवार के हल्का हिनौता ठेंगापटी अंतर्गत ग्राम भजिया में, हल्का लरगुंवा अंतर्गत ग्राम पटी नंदलाल में, हल्का पटना मान अंतर्गत ग्राम पटना मानगढ़ में, नोहटा के हल्का नोहटा अंतर्गत ग्राम सूड़ा में, हल्का हिनौती खेतसिंह अंतर्गत ग्राम हिनौती खेतसिंह में, सिमरी जालमसिंह के हल्का हरदुआ सुमेरसिंह अंतर्गत ग्राम हरदुआ सुमेरसिंह में, जबेरा के हल्का डेलनखेड़ा अंतर्गत ग्राम गिरदा रैयत में, हल्का जबेरा अंतर्गत ग्राम जबेरा में, सिंग्रामपुर के हल्का पौड़ी मानगढ़ अंतर्गत ग्राम देवतरा मानगढ़ में, हल्का पटना कुआं अंतर्गत ग्राम गिहलपुरा में, हल्का कोड़ाकला अंतर्गत ग्राम गोरखा में, हल्का चौरई अंतर्गत ग्राम जमुनिया में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
पथरिया तहसील में पथरिया के हल्का सुजनीपुर अंतर्गत ग्राम डूंड़ा में, हल्का बेरखेड़ी अंतर्गत ग्राम कारीखेड़ी में, सूखा के हल्का सूखा अंतर्गत ग्राम सूखा में, हल्का खैजरा अंतर्गत ग्राम खैजरा में, सदगुवां के हल्का कुमेरिया अंतर्गत ग्राम तरावली में, हल्का भौंरासा अंतर्गत ग्राम राजलवारी में, नरसिंहगढ़ के हल्का हरद्वानी अंतर्गत ग्राम ककरा में, हल्का इमलीजोग अंतर्गत ग्राम कारीजोग में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
तेंदूखड़ा तहसील के तेंजगढ़ के हल्का दिनारी अंतर्गत ग्राम पटी लीलाधर में, हल्का छिरकोना अंतर्गत ग्राम बराघाट में, हल्का बैरागढ़ अंतर्गत ग्राम करोंदी खुर्द में, झलोन के हल्का कुदपुरा अंतर्गत ग्राम बांदकपुर में, हल्का ससना कला अंतर्गत ग्राम ढाना में, तेंदूखेड़ा के हल्का अजीतपुर अंतर्गत ग्राम अजीतपुर में, हल्का सैलवाड़ा अंतर्गत ग्राम सैलवाड़ा में, हल्का झरोली अंतर्गत ग्राम भोड़ी में, हल्का धनगौरकलॉ अंतर्गत ग्राम बहेरिया रैयत-1 में, तारादेही के हल्का बिसनाखेड़ी अंतर्गत ग्राम ससनाखुर्द में, हल्का कोटखेड़ा माल अंतर्गत ग्राम कोटखेड़ा माल में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
पटेरा तहसील में लुहारी के हल्का कुटरी अंतर्गत ग्राम पिपरिया मिसर में, हल्का गाता अंतर्गत ग्राम गाता में, देवडोंगरा के हल्का शिकारपुरा अंतर्गत ग्राम पिपरिया शिकारपुरा में, हल्का देवडोंगरा अंतर्गत ग्राम देवडोंगरा में, पटेरा के हल्का वमनपुरा अंतर्गत ग्राम जमुनिया टांक में, हल्का महुआखेड़ा अंतर्गत ग्राम बरीहटा में, हल्का सिंगपुर अंतर्गत ग्राम रमपुरा में, कुम्हारी के हल्का बेलखेड़ी अंतर्गत हाथीमार में, हल्का पटना अंतर्गत पड़री में, हल्का मझगुवां हंसराज अंतर्गत ग्राम मझगुवां हंसराज में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
तहसील दमयंतीनगर (दमोह) में दमयंतीनगर के हल्का जमुनिया हजारी अंतर्गत ग्राम जमुनिया हजारी में एवं सिंगपुर के हल्का इमलाई अंतर्गत ग्राम इमलाई में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह
राजपूत की रिपोर्ट दमोह से