गिरजा शंकर वाजपेई बने ब्रृजपुर थाना प्रभारी,

पन्ना व्यूरो,
पन्ना जिले के वृजपुर थाना प्रभारी
कि जिम्मेदारी संभाल रहे उपनिरीक्षक बखत सिंह पदोन्नति प्रभार प्राप्त करते हुए विगत दिनों थाना प्रभारी के कार्य से मुक्त हो कर भोपाल पहुंचे, रिक्त हुए बृजपुर थाना को जिला पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस, थोटा द्वारा उपनिरीक्षक श्री गिरिजा शंकर वाजपेयी को सोप गया है।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वृजपुर थाना के प्रभारी श्री गिरिजा शंकर वाजपेयी ने अपना पदभार संभालने के वाद पहाड़ी खेड़ा चौकी पहुंचे और उन्होंने स्टांप से मुलाकात कर कानून व्यवस्था चुस्त रखने, एवं शांति व्यवस्था,मादक पदार्थ विक्री रोकने, अपराध पर नियंत्रण होगी प्राथमिकता।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment