बडामलहरा
कुड़ी धाम एवं भीमकुंड मे हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी हुआ मेला का आयोजन मेले में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक सुश्री राम सिया भारती जी रही एंव कुड़ी धाम एवं भीमकुंड मे मेला का उद्घाटन किया इसमें कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह चौहान सेंघपा सरपंच कलन अहिरवार सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष राम अवतार यादव अभय जैन संतोष प्रजापति गोविंद यादव पूर्व सरपंच रामदयाल यादव जी पप्पू जैन मंगल सिंह सतेन्द्र सिंह रामसिंग समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी कार्यक्रम में शामिल रहे
बड़ामलहरा रिपोर्टर की रिपोर्ट
सच को सच कहने का अदम्य साहस
आशीष सिंह परिहार