स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोलती हुई तस्वीरें, स्वच्छता के तहत सरकार के लाखों रुपयों की गई बिलिंग।

*नालियों का गंदा पानी सड़कों पर जमा,समस्या जस की तस।।*

भगवॉं||देश मे स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री सहित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तमाम प्रकार से जागरूक करते हुए लाखों करोड़ों रुपये जनजागरूकता में खर्च किए जा रहे है वही ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए साफ सफाई के लिए तमाम योजनाओं के अंतर्गत दिए जा रहे है कि हर गांव साफ सुथरा बना रहे है जिससे सेकड़ो किस्म की बीमारियों से रहवासियों को निजात मिल लेकिन ग्राम4 पंचायत के सरपंच सचिव मिलकर फर्जी बिलों पर भुगतान करा लेते है और साफ सफाई की दुहाई करा देते है लेकिन सही बात यह है की आज भी गंदा पानी रहवासियों के दरवाजों पर भरा पड़ा हुया है जिससे रहवासी गंदे पानी की बदबू से परेशान है और निकलने में बड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ता है।
आपको जनपद पंचायत5 बड़ामलहरा के ग्राम पंचायत बमनोरा कलां के टोला मुहल्ला में रहवासियों के दरवाजों के सामने गंदा पानी भरा है जिससे बदबू के साथ भारी मात्रा में मच्छर पनप रहे है।
मुकेश यादव के घर से कुशवाहा के घर तक भारी पानी भरा है जिससे गदंगी ही गंदगी रहती है जिससे आवाजाही में रहवासियों को भारी असुविधा होती है।
फिलहाल ग्राम पंचायत बमनोरा के टोला मुहल्ला निवासी लम्पु कुशवाहा,धनीराम यादव,रामदीन यादव,मोहन पटेल ने बताया है कई बार हम लोगों ने सचिव एवं सरपंच कहा है लेकिन आज तक यहां कोई कार्यवाही नही की है ना ही यहां के गंदे पानी की निकासी कराई गई है।

*मां बेटे के द्वारा चलाई जा रही ग्राम पंचायत।*

ग्राम पंचायत बमनोरा कलां में सरपंच गुलाब बाई लोधी सरपंच है उनके बेटे मनमोहन लोधी सहायक सचिव है।
यहां पर सरपंच सहायक सचिव अपनी मनमर्जी से उतारू है यहां पर लाखों रुपयों के फर्जी बिल लगाकर यहां सफाई के नाम पर राशि आहरण कर ली गई है और सफाई व्यवस्था ज्यों की त्यों है समूचे ग्राम में अगर देखा जाए तो यही हालत दिखेगी।

इनका कहना।।

आपके द्वारा अवगत कराया है में अभी सचिव से बात करता हूँ अगर गंदा पानी भरा हुया जमा है तो उसको निकलवाने के लिए कोई इंतजाम कराया जाएगा हो सकता है में भी मौका पर जा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाता हूं।।

*एस के मिश्रा जनपद सीईओ बड़ामलहरा।।*

भगवा से लालू रैकवार की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment