बड़ा मलहरा में एसडीओपी बीरेंद्र बहादुर सिंह से क साफ है कहना सज्जन को छेड़ो नहीं बुरे को छोड़ो नहीं

बड़ा मलहरा
बड़ामलहरा में एसडीओपी बीरेंद्र बहादुर सिंह से एसडी शुक्ला संजय सिंह चौहान राजू जोशी महाराज ने मुलाकात की और बड़ामलहरा क्षेत्र के सभी थानों में चल रहे सराहनीय कार्य सभी बड़ामलहरा अंतर्गत आने वाले थाना प्रभारियों को एक ही निर्देश दिया गया है कि सज्जन को छेड़ो नहीं बुरे को छोड़ो नहीं सभी थाना प्रभारी इस प्रकार कार्य भी कर रहे हैं जिस से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बड़ा है हाल ही में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने भी इसी प्रकार निर्देश दिए गए हैं
जिस से छतरपुर जिले में अपराधियों को पुलिस से भय होने के कारण अपराधों में भी कमी आई है
रिपोर्ट
राजू जोशी महाराज
छतरपुर ब्यूरो चीफ

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment