जिला सर्व शिक्षा केंद्र पन्ना में डीसीपी द्वारा सामग्री खरीद फरौद में फर्जीवाड़े खुखियो में,

पन्ना एम, एम, शर्मा,
पन्ना जिले की सर्व शिक्षा केंद्र में खरीफ फरौद में फर्जीवाड़ा इन दोनों समाचार पत्रों की सुर्खियों में बना जिला प्रशासन जिले में बढ़ते फर्जी वाला भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रहे हैं जिस जिले में भ्रष्टाचारियों की हौसले बुलंद है बढ़ते हुए भ्रष्टाचार के मामले आए दिन प्रकाश में है ऐसा ही मामला पन्ना जिले की सर्व शिक्षा केंद्र पन्ना का प्रकाश में है जहां पदस्थ समन्वय डीपीसी अजय गुप्ता द्वारा शासन के नियमों को शासन के नियमों को दर किनार करते हुए सामग्री खरीद शहर अन्य कार्यों में शासन की राशि का जमकर दुरुपयोग किया गया है जिससे विभाग पर सवाल खड़े हैं जानकारी के मुताबिक दिव्यांग किट खरीद के नाम पर 26 लाख कि राशि कि गई है। तथा फर्नीचर खरीद पर 34 लाख कि राशि, तो टेबलेट खरीद पर तीन करोड़ रूपए से अधिक खर्च, तो स्कूलो में फर्नीचर खरीद पर 93 लाख खर्च किए, शिक्षा केंद्र में बड़े पैमाने पर खरीद फरौद किया गया है।
जबकि सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में क्रय समिति गठित की गई है।
गौरतलब है कि पन्ना डीपीसी द्वारा जिला स्तरीय समिति से अनुमति नहीं ली गई है सारे नियमों को ताक में रखकर समग्री क्रय कि गई। उक्त मामले पर लोगों ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी चाहिए लेकिन भ्रष्टाचार के पर पसारे विभाग प्रमुख जानकारी देने से कतरा रहे हैं इतना ही नहीं डीसीपी सही जानकारी देने की वजह लोगों को गुमराह है करते हैं और अपने पल्ला जाने में लगे है । विभाग में हुए भ्रष्टाचार पर लोगों ने प्रशासन से करवाई कर भ्रष्टाचार को उजागर करने की बात कही लोगों का कहना है कि इस लंबी खरीद फरीद में बड़े पैमाने पर फर्जी बड़ा हुआ है।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment