ब्रेकिंग,
*कानपुर नगर के गुजैनी थाना अंतर्गत।*
????कानपुर के तेज तर्रार सीपी अखिल कुमार जी निर्देशन में डीसीपी रविंद्र कुमार जी के आदेशों का पालन करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र का पालन करते हुए गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी जी द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नजर आए।
????गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने सड़क पर उतर कर क्षेत्र का किया निरीक्षण।
*सीपी अखिल कुमार* के *ऑपरेशन त्रिनेत्र* का पालन से शहर में अपराधियो की धरपकड़ जारी।
????गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी जी द्वारा सघन चेकिंग अभियान करते समय तीन अभियुक्तों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार ।
????गिरफ्तार युवकों के नाम निखिल कुमार जो की पतरसा का बताया गया है प्रांशु, हर्ष ठाकुर जो भड़वारा जिला दरभंगा बिहार का बताया गया।
*अभियुक्त के पास से बरामद*माल*@
????गिरफ्तार युवकों के पास *दो देसी तमंचा दो जिंदा कारतूस पांच एलईडी कंप्यूटर एक जूपिटर टीवीएस स्कूटी*।
????वाहन चेकिंग में तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार युवकों द्वारा पूर्व में कई अपराधिक मामले में संलीप्ता पाई गई।
???? *गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी*सहयोगी पुलिस* टीम ने तत्काल प्रभाव*गिरफ्तार कर *जेल भेजने* की कार्यवाही की।
*गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी द्वारा लगातार अपराधियो के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई होने से क्षेत्र में अपराधियों भय का माहोल व्याप्त।*
खास रिपोर्ट
Beant singh