ऐतिहासिक भगवान श्री परशुराम प्रकटोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा
जय परशुराम परशुराम के जयघोष से गूंज उठा हटा उपकाशी
हटा भगवान श्री परशुराम जी के प्रकटोत्सव पर सर्व ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में सुबह विधि विधान के साथ भगवान श्री परशुराम जी की आरती के पश्चात विप्रजनो के द्वारा हवन पूजन किया गया इसके बाद शाम 5:00 बजे ऐतिहासिक शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में विप्रजनों ने जोश उत्साह के साथ भाग लिया, माताओं बहिनों के साथ साथ युवा और नवयुवक विशेष ड्रेस कोड में नजर आ रहे थे भगवान श्री परशुराम जी के आयोजन के क्रम में आज सर्व ब्राह्मण समाज हटा द्वारा ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा आराध्य देव श्री परशुराम जी प्रकटोउत्सव कार्यक्रम का आगाज किया गया संत महात्माओं के सानिध्य में ब्राह्मण धर्मशाला से गाजे बाजे के साथ ऐतिहासिक शोभायात्रा प्रारम्भ हुई, जय जय परशुराम जी के जयघोष के साथ हटा उप काशी नगर में गुंजायमान करते हुए मुख्य मार्गों से विशाल शोभायात्रा निकाली गई।और ऐतिहासिक शोभायात्रा मे श्री भगवान वेदान्ताचार्य, राष्ट्रीय सचिव साधुमंडल और राम गोपाल जी सरकार मंदिर के महंत श्री श्याम दास जी महाराज बालाजी सरकार मंदिर के महंत श्री हरिराम दास जी महाराज सीता नगर मंदिर के महंत श्री
संतोष दास जी आकर्षक रथों और बग्गियों पर सवार होकर उपकाशी हटा मैं विप्रजनो के जनसमूह के साथ शोभायात्रा में बग्गियों चल रहे थे सर्व, ब्राह्मण धर्मशाला से विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ राम मंदिर मन्दिर मस्जिद चोराहे राय चौराहा होते हुए मुख्य मार्गों से वापिस ब्राह्मण धर्मशाला हटा पहुंची।
सर्व ब्राह्मण समाज हटा द्वारा आयोजित शोभायात्रा में शामिल होने के लिए हटा पटेरा गैसाबाद फतेहपुर लुहारी मगरोन झामर रुनेह एवं और भी मंडलों और गांव से हजारों की संख्या मै ब्राह्मण बंधुओ के लिए सुबह 12बजे से भोजन प्रसादी की विशेष व्यवस्था की गई थी
और नंदू भैया कटनी पार्टी की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र शोभायात्रा में कटनी की प्रसिद्ध नंदू भैया के कलाकारो ने शिव पार्वती हनुमान और भगवान श्री परशुराम की संजीव झांकियां निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र रही धार्मिक भजनों पर आकर्षक प्रस्तुतियां देकर शोभायात्रा को और अधिक आकर्षक बनाया गया, “मन्दिर मस्जिद चोराहे पर धर्म विशेष लोगो द्वारा शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया कोमी एकता की मिसाल पेश की गई हटा नगर के मन्दिर मस्जिद चौराहे पर मुस्लिम समाज के द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया और शोभायात्रा वापस ब्राह्मण समाज की धर्मशाला पहुंची जहां पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित श्री महेश पुरानी ने नगर एवं ग्रामीण अंचलों के विप्रजन का आभार व्यक्त किया