>पी टी आर उपसंचालक मोहित सूद मड़ियादो पँहुचे,चोरईया

पी टी आर उपसंचालक मोहित सूद मड़ियादो पँहुचे,चोरईया केम्प में पीपल का पौधा लगाया

आज विश्व पर्यावरण दिवस पर पन्ना टाइगर रिजर्व उपसंचालक मोहित सूद मड़ियादो बफरजोन क्षेत्र भृमण पर पँहुचे, यंहा चोरईया केम्प में उन्होंने पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया,इस अवसर पर वन अमले ने भी रेंज परिसर और केम्पों में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए, उपसंचालक मोहित सूद ने चोरईया निगरानी टॉवर, वन चोकी,चोकी भरका केम्प,कलकूआ निगरानी टॉवर और वनपरिक्षेञ मड़ियादो बफर कार्यालय का निरीक्षण कर जायजा भी लिया और मड़ियादो रेंज में हुए कार्यों की सराहना की,यंहा वनकर्मियों की बैठक लेकर उनसे चर्चा की और संवाद कर उनकी परेशानियों को भी सुना,मोहित सूद ने वनकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वन अमला हमेशा चुनोतियों और कठनाईयों में ड्यूटी करता है, उनकी दैनिक आवश्यकताओ बदलते मौषम के अनुसार सहायक सामग्री और सुविधाएं प्रदान करने और उचित रहवास के लिए प्रबंध कार्य लगातार जारी है, इस अवसर पर वनपरिक्षेञ अधिकारी हृदेश हरि भार्गव और वन कर्मियों की उपस्थिति रही

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment