ग्रामीण अंचल में जमके बरसे बदरा

ग्रामीण अंचल में जमके बरसे बदरा
जून का महीना आते हीबरसात के मौसम की शुरुआत होती है बरसात के मौसम का प्रथम श्री गणेश हटा हटा विकासखंड के अनेक ग्राम में देखने को मिला तो वही ग्राम सोजना में तेज आंधी गरज के साथ विद्युत पोल गिरा जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ लेकिन ग्रामीणों की समझदारी से विद्युत पोल को हटा दिया गया विद्युत विभाग की माने तो कुछ समय के लिए विद्युत सप्लाई भी प्रभावित रहेगी ग्राम सोजना, रुशाल्ली, बगा, सिकारपुर आदि विभिन्न ग्रामों में मौसम का श्री गणेश हुआ
पटेरा से राजेंद्र बढ़गैया की खास रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment