प्रशासनिक अमला ने बस स्टेन्ड पर स्थित खंडहर सरॉय को कराया ध्वस्त

प्रशासनिक अमला ने बस स्टेन्ड पर स्थित खंडहर सरॉय को कराया ध्वस्त

*लोकेशन दमोह/हटा (मप्र)*
*रिपोर्ट शरद शरद गर्ग*
हटा/- विगत वर्षों से चली आ रही जनपद पंचायत की कागजी कार्यवाही की समय-सीमा समाप्त होने के बाद राजस्व एवं नगरपालिका द्वारा अपने नियमानुसार शासकीय भूमि पर स्थित करीब 50 वर्षों पुरानी सरॉय को अवैध कब्जाधारियो द्वारा कब्जा जमाकर दुकानें संचालित की जाती थी उसे हटाने की मुहिम चलाते हुए शनिवार के दिन जनपद पंचायत, राजस्व विभाग एवं नगरपालिका प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें सीईओ जनपद बीएस यादव, प्रभारी तहसीलदार शिवराम चढ़ार, सीएमओ राजेन्द्र खरे, नायब तहसीलदार मानसी अग्रवाल सहित नगरपालिका अमला की उपस्थिति में खंडहर पड़ी सराँय को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। नगर के मुख्य बस स्टेन्ड के बीचों-बीच करीब 50 वर्ष पूर्व सरॉय बनी हुई थी। जहां आनें वाले मुसाफिर उस सरॉय में रुकते थे और धीरे-धीरे वहां का माहौल बिगड़‌ता देख आगे जाकर इस सरॉय में मुसाफिरो का रूकना बंद हो गया था और उसी के बाद बंद हो चुकी सराँय भवन के आसपास लोगो द्वारा इस शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अपना कब्जा जमा लिया गया था एवं उसी खंडहर भवन के अंदर बाहर कई वर्षों से काबिज थे जिसमें कई दुकानों से लेकर गोदाम आदि का कारोबार इसी जगह से बराबर संचालित किया जा रहा था।
जिसको डिस्मेंटल करने की कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया था कि जीर्ण शीर्ण पड़े सरकारी भवन जो काफी समय के हो चुके है और खंडहर की स्थिति में है तथा कोई अप्रिय घटना न हो, इसी कड़ी में बस स्टैंड के पास सरॉय को डिस्मेंटल की कार्रवाही की गई।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment