गैसाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर प्रशासन का छापा

गैसाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर प्रशासन का छापा, बिना डिग्री संचालित की जा रही थी क्लीनिक

दमोह/मप्र
जिला संवाददाता शरद गर्ग

दमोह/हटा. गैसाबाद में बिना डिग्री संचालित तीन क्लीनिको पर प्रशासन की दबिश, एक को सील किया गया। हटा सिविल अस्पताल प्रबंधन और राजस्व अमले की संयुक्त टीम ने बुधवार दोपहर गैसाबाद में बिना डिग्री संचालित तीन क्लिनिको पर छापा मार कार्यवाही की है जांच के दौरान यहां एक क्लीनिक को सील किया गया यहां बड़ी मात्रा में दवाएं और इंजेक्शन आदि जप्त कर गैसाबाद थाना में रखे गए इसी प्रकार दूसरा क्लीनिक खुला पाया गया लेकिन यहां किसी प्रकार का इलाज होते नहीं मिला टीम द्वारा तीसरी जगह क्लीनिक पर पहुंचने पर अस्पताल बंद मिला कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार मानसी अग्रवाल सीबीएम ओ डॉक्टर आरपी कोरी विक्रम सिंह और गैसाबाद थाना पुलिस मौजूद रही।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment