वैधानिक मुद्रा को चलन में बनाये रखने के लिये प्रशासन और शासन का सहयोग करें-कलेक्टर श्री कोचर

वैधानिक मुद्रा को चलन में बनाये रखने के लिये प्रशासन और

शासन का सहयोग करें-कलेक्टर श्री कोचर

जिला प्रशासन को इस बात की शिकायत मिली थी कि जिले में एक रूपये और दो रूपये के सिक्के और पाँच रूपये के सिक्के और नोट को आम चलन में स्वीकार नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सभी आमजन का ध्यान रिजर्व बैंक और भारत सरकार की गाईडलाईन की तरफ आकर्षित कराया है, जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति वैध सिक्के या नोट को स्वीकार नहीं करता है, तो यह मुद्रा का अनादरण माना जाता है, इसमें संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।

कलेक्टर श्री कोचर ने जिले के समस्त व्यापारीगणों, व्यापारी संगठनों से आग्रह करते हुए कहा सरकार की वैधानिक मुद्रा का अनादरण बिल्कुल ना करें और ग्राहकों से सिक्के स्वीकार करें, उन सिक्कों का विनिमय करते रहें, उसमें किसी प्रकार से इंकार न करें की सिक्के यहां पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे, उनके बदले में चॉकलेट, टॉफी या अन्य चीजें ना दें।

उन्होंने कहा है सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं, सभी बैंकों से यह कहा गया है कि सभी बैंक अपने यहां पर एक बैनर लगाएंगे जिसमें वह साफ-साफ स्पष्ट करेंगे की 1 रूपये, 2 रूपये, 5 रूपये और 10 रूपये के सिक्के और 5 रूपये के नोट यहां स्वीकार किए जाते हैं। यदि व्यापारी भाई-बहन और कोई अन्य व्यक्ति बैंकों में सिक्के लेकर के जाते हैं, तो बैंकर्स को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अनिवार्य रूप से स्वीकार करेंगे और जब बैंकर्स इन्हें स्वीकार करेंगे तो मुद्रा के चलन में बने रहने में सहायक साबित होगा। सभी बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं, इस बारे में जो बैंकों में निर्देश पेस्ट कराये हैं उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से आप तक पहुंचायेंगे। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा जो हमारी वैधानिक मुद्रा है उसको चलन में बनाए रखने के लिए प्रशासन और शासन का सहयोग करें। कलेक्टर ने कहा उम्मीद है कि आप सभी मेरी इस अपील पर ध्यान देंगे और हमारी मुद्रा को चलन में बनाकर रखेंगे।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment