पहले ही बरसात में विकास कार्य की खुली पोल
गुणवत्ता की अनदेखी का शिकार हुई दीवार
हटा_ शहरी एवं ग्रामीण अंचलो के विकास के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनके तहत लाखों रुपए के विकास कार्य भी कराए जा रहे हैं लेकिन यह योजनाएं धरातल पर सही तरह से साकार नहीं हो पा रही है बता दे जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम रुसल्ली में सोजना तिहारे के पास कुछ समय पूर्व एक दीवार बनाई गई थी जो कि पहले ही बरसात में उक्त दीवार में दरार पड़ गई जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा दीवार के निर्माण में अनियमितताएं की गई गांव के पास बने पुलिया और रोड के दोनों साइड गड्डे की गहराई है और उसी के लिए सुरक्षा दीवार बनाई गई थी लेकिन उसे बनाने में गुणवत्ता की अनदेखी की गई ग्रामीणों की माने तो इसमें लोहे के सरिया भी नहीं लगाए गए जिसके कारण कुछ माह में दीवार में दरार आ गई अभी बरसात प्रारंभ हुई है पहले ही बरसात में इस प्रकार की स्थिति दीवार की आगे चलकर क्या होगा ग्रामीणों ने उक्त दीवार में हुई भ्रष्टाचारि की जांच की मांग कलेक्टर से की है
हटा से राहुल व्यास की खास रिपोर्ट