अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय घायल
दमोह _ अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से शहर के हटा नाका पर एक गाय की हालत गंभीर होने पर पुलिस, गौ भक्त दीपक नेमा के अलावा और भी साथियों ने गाय का तत्कालीन इलाज कर रहे हैं, इधर दमोह कलेक्टर श्री कोचर के निर्देशन में पशु वाहन पहुंचा और गाय को इलाज के लिए पशु अस्पताल लेकर आ रहे हैं.
दमोह से दीपक गर्ग के साथ राहुल व्यास की खास रिपोर्ट