निर्यापक श्रमण मुनि श्री अभयसागर जी महाराज का ससंघ कुंडलपुर से हुआ विहार

निर्यापक श्रमण मुनि श्री अभयसागर जी महाराज का ससंघ कुंडलपुर से हुआ विहार
कुंडलपुर दमोह ।कुंडलपुर से चातुर्मास हेतु साधु संघों के मंगल विहार होने का क्रम निरंतर जारी है। 3 जुलाई को युग शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य एवं पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती निर्यापक श्रमण मुनि श्री अभयसागर जी महाराज, मुनि श्री प्रभात सागर जी महाराज, मुनि श्री चंद्रसागर जी महाराज, मुनि श्री निरीह सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री उद्यम सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री गरिष्ठ सागर जी महाराज का मंगल विहार सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर से संभावित शाहपुर भिटोनी जबलपुर की ओर हुआ ।रात्रि विश्राम देवडोंगरा ग्राम, आहार चर्या हिंडोरिया में संभावित।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment