मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न:
*व्यवस्थाओं को लेकर हुई चर्चा*

*हटा* हटा थाना परिसर में गुरुवार सुबह 11 बजे मोहर्रम पर्व संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में हटा नगरीय क्षेत्र के दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है।
किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें।
थाना प्रभारी ने ताजिया जुलूस कहां से निकाला जाएगा, साथ ही जुलूस का रूट चार्ट क्या होगा, इसकी जानकारी ली।
साथ ही जहाँ जहाँ ताजिया रखें हुए हैं उन सभी को मुस्लिम भाइयों को एसडीएम कार्यालय से परमिशन लेना होगा साथ ही डीजे की परमिशन लेना अनिवार्य है कहा कि यदि रूट में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी भी समय पर दें।
ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी रूट को वेरीफाई किया जा सके।
मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि हटा में प्रतिवर्ष अनुसार बड़े छोटे मिलाकर 30 ताजिये निकाले जाएंगे और 3 अखाड़े रहेंगे। सभी ताजिया मंदिर मस्जिद चौराहा चौक पर रखे जाएंगे। थाना प्रभारी ने अखाड़ों के संचालकों को निर्देशित किया हैसाथ ही नगर पालिका के द्वारा जगह जगह सफाई व्यवस्था तंदुरुस्त की जाए और विद्युत विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार जगह जगह विद्युत लाइट पूर्ण व्यवस्था करे
हटा से राहुल व्यास की खास रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment