प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह का उद्घाटन कार्यक्रम 14 जुलाई को

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह का उद्घाटन कार्यक्रम 14 जुलाई को
===
दमोह : 12 जुलाई 2024

मध्यप्रदेश के 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअली उद्घाटन कार्यक्रम केन्द्रीय ग्रह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 14 जुलाई 2024 को दोपहर 01:30 बजे इन्दौर से होने जा रहा है, जिसका सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में टू वे में प्रसारित किया जायेगा। इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह का उद्घाटन प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल के मुख्य आतिथ्य में तथा विधायक दमोह एवं पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया, विधायक हटा श्रीमती उमादेवी खटीक के विशिष्ठ आतिथ्य तथा सासंद श्री राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स दमोह में सभी सामान्य विषयों के अलावा बी.एस.सी. (बायोटेक), बी.एससी. (कृषि), बी.एस.सी. (कम्प्यूटर साइंस), बी.कॉम. (बेंकिंग फायनेंसियल सर्विसेस एवं इन्श्योरेन्स) एवं बी.ए. संगीत, पाठ्यक्रमों का इसी सत्र से अध्यापन प्रारंभ किया जा रहा है साथ ही आई.आई.टी. दिल्ली के सहयोग से आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स (A.I.) एवं FATCH विषय पर सर्टिफिकेट कोर्सेस प्रारंभ हो रहे हैं। इसके अलावा महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा, हिन्दी ग्रन्थ अकादमी पुस्तक विक्रय केन्द्र, विवेकानन्द युवा मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं विद्या वन का समुचित मार्गदर्शन विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। अतः दमोह जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों एवं विद्याथियों से कॉलेज प्रशासन का आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाये।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment