श्री राजेंद्र प्रसाद जिला अस्पताल टीकमगढ़ वार्डो में फैली गंदगी की भरमार
ko
आज भारतीय किसान संघ के तहसीलाध्यक्ष रामचंद्र स्रोती द्वारा मिली सूचनानुसार ज़ब जिला अस्पताल टीकमगढ़ की वार्डो का निरिक्षण किया गया तों हर जगह- जगह गंदगी की भरमार पाई गई / प्रतीत होता हैं कि ठेकेदारो द्वारा भी कोई अस्पताल वार्डो का ढंग से निरिक्षण नहीं किया जा रहा हैं और ना ही जिला अस्पताल सिविलसर्जन द्वारा उचित व्यवस्थाये बनाई जा रही हैं जबकि वार्डो में 1-1 गार्ड लगे होने चाहिए, जिससे पेसेंट के साथ आये अटेंडरो द्वारा जो गंदगी फैलाई जाती हैं उनपर उचित जुर्माने की तत्काल प्रभाव से उचित कार्यवाही की जा सके। अक्सर ऐसा होता हैं कि ज़ब कोई शासकीय वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल में निरिक्षण करने आता हैं तब उसी समय अधिकारी को मौका पर साफ सफाई दिखाने के लिए करवा दी जाती हैं / और फिर पुराने ही तरीके से काम चलता रहता हैं। यदि जिला सी.एम. एच.ओ. द्वारा अपनी टीम से समय-समय पर निरिक्षण किया जाता रहे तों जिला हॉस्पिटल की व्यवस्थाये सही ढंग से संचालित बनी रहे / संवाददाता :- टीकमगढ़ से रामगोपाल विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट