शासकीय प्राथमिक शाला सगरोंन में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्री तंतुवाय निलंबित
*बटियागढ़* कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले की विकासखंड बटियागढ़ के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला सगरोंन में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक संजय कुमार तंतुवाय द्वारा अक्सर शराब पीकर स्कूल में आने की शिकायत हेल्पलाइन पर होने तथा जांच में शिकायत सही पाये जाने के आरोप में निलंबित कर दिया है
*शिवांक तिवारी की रिपोर्ट*