एक पेड़ मां के नाम तहत नर्मदा माधव युवक मंडल हटा ने पौधारोपण

एक पेड़ मां के नाम तहत नर्मदा माधव युवक मंडल हटा ने पौधारोपण
हटा_ अनुविभागीय अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कोचर ने के स्वयं सेवी संगठन, अपने प्रस्फुटन ग्रामों एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति गांधी वार्ड में आम,नीम, अमरुद, अनार,वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर नर्मदा माधव युवक मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पाण्डे, सहभागिता की गई
इस अवसर पर नगर विकास प्रस्फुटन समिति गांधी वार्ड के अध्यक्ष बबलू पटेल ने कहा कि संरचना लगातार निमित होने पर से पेड़ कम होते जा रहे हैं जो भविष्य में के लिए भयावह है इसलिए प्रत्येक को जीवन में एक पेड़ तो लगाना ही चाहिए ब्लॉक समन्वयक श्री मति पुष्पा ने बताया कि पेड़ का स्वभाव परोपकारी होता है हमें आक्सीजन, छांव,फल, फूल आदि से ही मिलता है पेड़ एक पुत्र भी भांति ही हमारी सेवा करती है इसलिए पेड़ को एक पुत्र की तरह ही पाल पोसकर बड़ा करें संकल्प लें कि पेड़ों सुरक्षा करेंगे इस अवसर पर जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक श्री मति पुष्पा,cmcld छात्रा प्रियंका सींग, परामर्शदाता सुनील सेन, पुष्पेन्द्र पाण्डे, बबलू पटेल, कृष्णकांत लखेरा, सोनू सींग, सदस्यों की मौजूदगी रही।
*हटा से राहुल व्यास की खास* *रिपोर्ट*

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment