अजब धाम फतेहपुर में मनाई गई गुरुपूर्णिमा
फतेहपुर।। अजब धाम फतेहपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में गुरूपूर्णिमा पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया लोगों ने मंदिरों में पूजन अर्चन कर गुरू पूर्णिमा पर गुरुओं का स्मरण कर नमन किया बटियागढ़ ब्लॉक के प्रसिद्ध अजब धाम पहुंचकर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जहां महंत रामअनुग्रह दास जी छोटे सरकार ने ब्रह्मलीन संत जै-जै सरकार का पूजन आरती किया श्रद्धालुओं ने जै-जै सरकार के दर्शन कर छोटे सरकार का भी पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर अजब धाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों गुरुभक्तों ने प्रसादी ग्रहन की
बटियागढ़ से शिवांक तिवारी की रिपोर्ट