विकास खंड स्तरीय गुरु पूर्णिमा पर्व पीएम शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटा जिला दमोह

विकास खंड स्तरीय गुरु पूर्णिमा पर्व पीएम शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटा जिला दमोह में मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ श्याम सुंदर दुबे ने की मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि हटा क्षेत्र की लाडली विधायक उमा देवी खटीक एवं संकुल के सभी शिक्षक प्राचार्यl रहे । कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना पूजन के साथ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रचारक, प्राचार्य रसलपुर मुकेश चोबे द्वारा बताया गया कि प्राचीन काल में ऋषि मुनि महर्षि वेद आचार्य आयुर्वेदाचार्य द्वारा गुरुकुल परंपरा का निर्वहन किया जाता था जिसमें गुरु के घर पर ही शिक्षा दी जाती थी जिसमें वेद शास्त्र ,चिकित्सा ,केंद्र शिक्षा युद्ध कला 18 कलाओं का ज्ञान दिया जाता था । आचार्य ने महाभारत काल एवं रामायण काल में अपने शिष्यों को गुरुकुल प्रथा से शिक्षा दी विज्ञान के क्षेत्र में भी बतलाया कि प्रत्येक कन परमाणु से मिलकर बना होता है। अनु परमाणु का संगठित रूप जीवन है और असंगठित रूप मृत्यु है। शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में जब विज्ञान ज्यादा विकसित नहीं थी तब घोड़े की पूंछ के बाल एवं बमुरे के कांटे से टांके लगाने का कार्य किया जाता था हटा विधायक उमा देवी खटीक एवं डॉ दुबे ने भी वेदव्यास एवं गुरु परंपरा पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रकाश खटीक द्वारा किया गया इस शुभ अवसर पर पुष्कर वितरण एवं वृक्षारोपण किया गया ।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment