कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता, चार चोरों से 200 नग चना के बोरे किए जप्त
दमोह. सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी चोरी को पड़ककर आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है, बता दें कि दमोह शहर के देवेंद्र सेठ के वेयरहाउस से 200 नग चना चोरी हुए थे, जो पुलिस ने चार आरोपियों से चना के बोरे जपत कर आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ कर उन पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है, यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा के निर्देशन में की गई है. सीएसपी अभिषेक तिवारी और कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई की गई है,टीम में एएसआई रमाशंकर मिश्रा, रघुराज सिंह, प्रधान आरक्षक हेमंत,आरक्षक केके,आकाश,दीपक, सुमित, देशराज, सोरव जैन, विष्णु धुव्रे, आयुष,नेहा, गनपत, मनोज पांडे, राघवेंद्र सहित पुलिस का विशेष योगदान रहा है.
*जिला ब्यूरो दीपक गर्ग के साथ राहुल व्यास की खास रिपोर्ट*