हटा थाना Ti व SDOP द्वारा
गजबाबा सरकार सेवा समिति का हुआ शील्ड देकर सम्मानित,
हटा_ जैसा कि सभी को ज्ञात हो कई बरसों से
सर्वाजनिक कोई भी कार्य हो,गजबाबा सरकार सेवा समिति तत्काल सदैव खडी़ रही है
कुछ दिन पूर्व नगर में मुहर्रम पर्व हुआ था
नगरपालिका एवं पुलिस व्यवस्था चौकस रही
नदी घाटों पर गज बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में जैसे घाटों की साफ सफाई से लेकर देवी विसर्जन गणेश विसर्जन ताजिया विसर्जन ऐसे कई धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन उठाती है लेकिन कुछ जिम्मेदारी गजबाबा सरकार सेवा समिति कई वर्षों से सहयोग करती आ रही है
जैसा की जानकारी प्राप्त हुई की समिति संगठन को लेकर चल रही है और अच्छा कार्य कर रही है समिति के सदस्यों ने बताया जब भी शासन प्रशासन को हमारी गजबाबा सरकार सेवा समिति की आवश्यकता पड़ती है तो हम तत्काल खड़े हो जाते हैं चाहे वह कोई भी कार्य हो
आज हटा थाने में समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में थाना प्रभारी मनीष मिश्रा एसडीओपी नितेश पटेल द्वारा बताया गया कि समिति ने पूर्णता से कार्य किया और सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हू कि आगे भी आप ऐसे ही कार्य करते रहेंगे तो नदी घाटों पर धार्मिक आयोजनों पर आने वाले लोग सुरक्षित रहेंगे
इस दौरान थाना परिसर में समिति के सभी सदस्य एकत्रित हुए शील्ड देकर सम्मानित किया गया एवं सभी समिति के सदस्यों का मिठाई खिलाई गई
समिति के सदस्यों में बृजेश बर्मन,राहुल रैकवार,संतोष रैकवार,गुड्डा रैकवार, मोहन रैकवार,अमित रैकवार,अभिषेक रैकवार,शिवम रैकवार, अमित तंतुवाय,सूरज रैकवार,अनिकेत रैकवार,रंजीत रैकवार, विक्कू तंतुवाय, रितेश पटैल,पप्पू रैकवार, टिकल रैकवार,हीरालाल रैकवार,राहुल रैकवार गजबाबा सरकार सेवा समिति सदस्यों की मौजूदगी रही
हटा से राहुल व्यास की खास रिपोर्ट