अजब धाम फतेहपुर में पहुंचे मंत्री लखन पटेल
फतेहपुर।।आज पथरिया विधानसभा के फतेहपुर में अजब धाम पहुंचकर श्री श्री 1008 श्री रामकमौर सरकार जी के दर्शन किए व जै जै सरकार जी की स्थली पर नमन किया छोटे सरकार जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया इस अवसर दमोह सांसद श्री राहुल सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।