श्री देव जागेश्वर नाथ जी मंदिर परिसर में स्थित नवनिर्मित विश्राम गृह में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

श्री देव जागेश्वर नाथ जी मंदिर परिसर में स्थित नवनिर्मित विश्राम गृह में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

दमोह. स्थानीय श्री देव जागेश्वर नाथ जी मंदिर परिसर में स्थित नवनिर्मित विश्राम गृह में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मेश भट्ट के निर्देशन मे विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एड. सुरेश कुमार मेहता ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थित विश्राम गृह का नवनिर्माण मंदिर ट्रस्ट ने दर्शनार्थियाे की विशेष सुविधाओं काे देखते हुये कराया है. जिसका पूर्व में मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित राम कृपाल पाठक जी के द्वारा विशेष मुहुर्त में पूजन कराया गया था, मंदिर ट्रस्ट के सचिव पंकज हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को विषेश न्यायाधीश अंजनी नंदन जाेशी विशेष न्यायाधीश उदय सिंह मरावी प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संताेष गुप्ता जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवाप्राधिकरण धर्मेश भट्ट महिमा कछवाह विशेष न्यायाधीश जितेन्द्र नारायण सिंह, न्यायाधीश अनुराग सिंह कुशवाह, न्यायाधीश राम सिंह बघेल, न्यायाधीश राममनाेहर सिंह दांगी,न्यायाधीश सुश्री सुनीता रावत, प्रिया राठी, न्यायाधीश दिव्या राम टेके, न्यायाधीश तशलीम निजामी, विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चाैरसिया के साथ मंदिर ट्रस्ट के एड पंकज हर्ष श्रीवास्तव, एडवोकेट अनुराग श्रीवास्तव, अखिलेश चांदाेरकर के द्वारा श्री देव जागेश्वर नाथ जी का विशेष पूजन किया गया. जिसके बाद नवनिर्मित भवन के परिसर में वृक्षारोपण अतिथियों के द्वारा किया गया. मंदिर प्रबंधन के द्वारा किए जा रहे व्यवस्था संबंधी कार्यों की अतिथियों के द्वारा प्रशंसा की गई और दर्शनार्थियों के लिए मंदिर ट्रस्ट के द्वारा लगातार की जा रही सुविधाओं की भी सराहना न्यायाधीशों के द्वारा की गई. वहीं मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि श्रावण माह के चलते व श्रावण सोमवार को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन के द्वारा विशेष सुविधाएं दर्शनार्थियों के लिए बनाई जा रही हैं. ट्रस्ट के द्वारा दर्शनार्थियों से अपील की गई है कि मंदिर ट्रस्ट की गाईड लाईन का पालन करते हुए रेलिंग के माध्यम से ही सभी दर्शनार्थी दर्शन करें, जिससे सुगमता से देव दर्शन हो सकें व ट्रस्ट की व्यवस्थाएं भी विधिवत बनी रहे.

दीपक गर्ग के साथ शिवांक तिवारी की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment