युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पोस्टमार्टम कार्रवाई जारी
अन्वी न्यूज दमोह । जबेरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डेलनखेड़ा में मृतक अवस्था में मिला युवक का शव, लवकुश सींग गौड़ पिता पर्वत सींग डेलनखेडा निवासी रात्रि 10 बजे उनके परिवार को जानकारी लगी, ग्राम के आंगनबाड़ी के पास आपका लड़का पड़ा हुआ है, परिवार के लोगों ने जाकर देखा तो वह कुछ बोल नहीं रहा था, तो उसे तुरंत ही अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के शरीर में चोट के निसान कान से खून और उसके पास से किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल चश्मा मिलने से परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबेरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने अपने स्टाफ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच शुरू की.