पानी पीने से बीमार हुए ग्रामीणों की जिला अस्पताल में बढ़ी संख्या,7-8 बीमार का इलाज जारी,

पानी पीने से बीमार हुए ग्रामीणों की जिला अस्पताल में बढ़ी संख्या,7-8 बीमार का इलाज जारी, एसडीएम, जनपद सीईओ और सीएमएचओ अपनी टीमों के साथ मौजूद रही…*

दमोह. पानी पीने से ग्राम बांसनी में बीमार हुए ग्रामीणों का इलाज व उनका हाल-चाल जानने के लिए एसडीएम दमोह आरएल बागरी, जनपद सीईओ पूनम दुबे, सीएमएचओ डॉक्टर सरोजिनी जेम्स बैक के अलावा पीएचई विभाग और भी टीमें पहुंची, जहां उन्होंने बीमार लोगों से जानकारी लेकर उन्हें तत्काल उपचार दिया. साथी कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया है. जिनमें दीपा, अंजो, दस्सू , पूना खिलान उम्र 21, मल्थू आदिवासी उम्र 17 वर्ष, लक्ष्मी और संगीता को देर रात्रि इलाज के लिए भर्ती किया गया है. जिनका उपचार जारी है, यहां बता दें कि पुलिस प्रशासन अलर्ट है और बीमारों को इलाज मुहैया करा रहा है.

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment