दमोह के सीएमएचओ होगें डॉक्टर मुकेश कुमार जैन, डॉक्टर सरोजिनी जेम्स बनी देवास की सीएमएचओ

दमोह के सीएमएचओ होगें डॉक्टर मुकेश कुमार जैन, डॉक्टर सरोजिनी जेम्स बनी देवास की सीएमएचओ

दमोह. एक माह पूर्व से चल रहे ट्रांसफर को लेकर आज संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं मप्र ने एक सिंगल आदेश जारी कर दमोह सीएमएचओ डॉक्टर सरोजिनी जेम्स बैक को देवास का सीएमएचओ बनाया है. आपकी जगह पर डॉक्टर मुकेश कुमार जैन, सर्जन विशेषज्ञ जिला अस्पताल नरसिंहपुर का ट्रांसफर कर दमोह प्रभारी सीएमएचओ पद पर पदस्थ किया गया है, जो दमोह के अब सीएमएचओ होंगे. बताया गया है कि दमोह में पदस्थ सीएमएचओ डॉक्टर सरोजिनी जेम्स बैक जिले में बहुत ही अच्छा काम कर रही थी, और जहां भी रहती है वहां भी अच्छा काम करती हैं. लेकिन जिला अस्पताल में लापरवाही के आरोपों में अभी स्थानांतरण होना सही माना जा रहा है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होना बताया जा रहा, क्योंकि जो ट्रांसफर नीति से ट्रांसफर होना है वह 15 अगस्त के बाद होना है, लेकिन एक माह पूर्व से सीएमएचओ डॉक्टर सरोजिनी जेम्स बैक का देवास स्थानांतरण की बात चल रही थी, जहां इसी बात को लेकर इस कार्रवाई से समझा जा रहा है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं बताया जा रहा है. क्योंकि इस आदेश के एक दिन पूर्व दमोह जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश नामदेव को वापस भेज कर उनकी जगह पर जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र विशेषज्ञ डॉ राकेश राय को अब जिला अस्पताल का प्रभारी सिविल सर्जन चार्ज सौंपा गया है.

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment