चार गुमशुदा छात्राएं मुम्बई में मिली, दमोह पुलिस और परिजनों को सुपुर्द

चार गुमशुदा छात्राएं मुम्बई में मिली, दमोह पुलिस और परिजनों को सुपुर्द

*दीपक गर्ग हटा दमोह*. ✍️

दमोह.चारो लड़किया दादर रेलवे स्टेशन मुंबई महाराष्ट्र से दस्तयाब की गई, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में और दमोह कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में छात्रों को लेने गई टीम में एएसआई संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक 435 कलीम खान, प्रधान आरक्षक 245 देवेंद्र, 599 जाट, 2239 कापड़ी ने परिजनों के समक्ष दस्याब की गई.

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment