*टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले थाना दिगौडा अंतर्गत ग्राम बिलगांय में1/7/024को थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा जन चेतना शिवर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के 70 से 80 ग्राम वासी उपस्थित रहे थाना प्रभारी द्वारा यातायात नियम, एवं साइबरसेल से जुड़े अपराध, एवं वर्षा काल में बाढ़ से बचाव की जानकारी लोगों को दी, तथा नये कानून के बारे में लोगों को अवगत कराया एवं जन समस्याएं सुनी*