फतेहपुर ग्राम पंचायत द्वारा डाले गए फर्जी बिल निकली राशि

फतेहपुर ग्राम पंचायत द्वारा डाले गए फर्जी बिल निकली राशि

फतेहपुर।। बटियागढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत फतेहपुर मैं पंचायत कर्मियों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है राशि स्वीकृत होने के तीन माह बाद भी सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है और यहां के लोग कीचड़ से निकलने को मजबूर हैं स्कूल के लिए पढ़ने वाले बच्चे भी गौरतलब है नन्हींखैर माता के यहां से मुक्तिधाम के लिए सीसी रोड स्वीकृत किया गया था जिसमें पंचायत कर्मियों की मनमानी द्वारा उसकी राशि भी आज के तीन माह पहले निकाल ली गई लेकिन जनपद और जिला में बैठे अधिकारियों की मंशा से कोई कार्यवाही नहीं होती।।

*इनका कहना है*
*मैं दिखवाता आता हूं*
*अश्वनी सिंह*
*जनपद सीईओ बटियागढ़*

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment